पौधायन- पौधों की दुनिया

पौधों की दुनिया “पौधायन” में आपका स्वागत है! यहां हम और आप साथ मिलकर सीखेंगे कि अपने हरे-भरे साथियों की देखभाल कैसे करें और उन्हें ख़ुश और स्वस्थ कैसे बनाए रखें। इधर हम पौधों की छोटी से छोटी ज़रूरत के बारे में चर्चा करेंगे, उनसे जुड़े आपके हर सवाल का जवाब खोजेंगे और बाग़वानी के दौरान आने वाली हर मुसीबत का हल निकालने की कोशिश करेंगे।
तो जल्द ही पौधायन में हमारी पहली मुलाक़ात होगी जिसमें हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि पौधे लगाना ज़रूरी क्यों है।
नमस्कार!!